सीकर : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने कर डाला कुल्हाड़ी से पिता पर हमला

By: Ankur Fri, 11 Dec 2020 12:10:28

सीकर : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने कर डाला कुल्हाड़ी से पिता पर हमला

नशे की लत इंसान को जानवर से भी बदतर बना देती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला सीकर में जहां नशे के आदी हाे चुके युवक काे पिता ने पैसे नहीं दिए तो उसने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग पिता के सिर में गंभीर चाेट लगी है। उसे जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मोहला नारवान दरगाह बाबा खलील शाह के सामने वार्ड 19 में दाेपहर काे इमरान ने अपने पिता गुलाम रसूल से पैसे मांगे थे।

गुलाम रसूल ने लाचारी बताई और रुपए देने से मना कर दिया ताे इमरान तैश में आ गया। उसने अपने पिता गुलाम रसूल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता काे लहूलुहान देखा ताे इमरान घबरा गया और घर से भाग छूटा। काॅलाेनी के लाेगाें का कहना है कि घटना के बाद गुलाम रसूल काे वे लाेग एसके अस्पताल ले गए।

यहां से उसे जयपुर एसएमएस रैफर कर दिया गया। जयपुर के डाॅक्टराें का कहना है कि ऑपरेशन करना पडे़गा। काॅलाेनी के लाेगाें का आराेप है कि इमरान नशे का आदी है और आए दिन सबकाे परेशान करता है। इमरान अविवाहित है और उसका छाेटा भाई विदेश में रहता है। घटना के बाद इमरान काेट लेने तीन-चार घंटे बाद वापस घर पहुंचा। काॅलाेनी के लाेगाें ने उसे दबाेच लिया और पुलिस काे फाेन कर बुला लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

ये भी पढ़े :

# किसानों के दिल्ली-जयपुर हाईवे ब्लॉक के ऐलान के बाद एक्शन में पुलिस, 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

# मुंबई: ठाणे में पेड़ से लटकी मिली महिला समेत तीन बच्चों की लाश, पिछले डेढ़ महीने से थे लापता

# सीकर : दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की हुई ऐसी मौत की सिर हो गया धड़ से अलग, राेडवेज बस ने कुचला

# राजस्थान : कोरोना के चलते नहीं होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, 15 मई के बाद कराए जाएंगे बोर्ड एग्जाम

# जयपुर : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान में हो रही ऐसी व्यवस्था, तैयार किए जा रहे वायल स्टोर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com